ना किसी पार्टी या नेता को जीतने के लिए ,
ना ही किसी पार्टी या नेता को हराने के लिए।
बल्कि एक बार वोट डालें अपने और अपने बच्चों को खुशहाली हेतु ₹10,000 वोटर पेंशन को कानून बनवाने वाले प्रत्याशी सिकन्दर कुमार जी को।
बल्कि एक बार वोट डालें अपने और अपने बच्चों को खुशहाली हेतु ₹10,000 वोटर पेंशन को कानून बनवाने वाले प्रत्याशी सिकन्दर कुमार जी को।
वोटर पेंशन के संसद में याचिका
विभिन्न सासंदों द्वारा भारत सरकार में 2005 से लेकर 2006 एवं 2007 के बीच में अलग अलग सांसदों द्वारा अपने लेटर हेड पर वोटरशिप की याचिका दायर किया गया लोकसभा में ताकि भारत के प्रत्येक वोटर को वोटर पेंशन के कानून बनाकर के एक निश्चित राशि वोटर पेंशन के रूप में दिया जा सके। जिससे लोगों को आर्थिक हालात में सुधार होग, गरीबी बदहाली ठीक होगा। जिन सांसदों ने याचिका दायर किया है उनका लेटर हेड पर लिखा साथ ही हस्ताक्षर किया हुआ संलग्न है।
196 तरारी विधानसभा उप चुनाव के बहुजन समाज पार्टी (BSP)के कर्मठ सुयोग्य, जुझारू, स्नातक (अर्थशास्त्र) संघर्षशील समाजसेवी युवा आपकी सेवा में सदैव समर्पित भावी प्रत्याशी
सिकन्दर कुमार कुशवाहा
196 तरारी विधानसभा उप चुनाव के बहुजन समाज पार्टी (BSP)के कर्मठ सुयोग्य, जुझारू, स्नातक (अर्थशास्त्र) संघर्षशील समाजसेवी युवा आपकी सेवा में सदैव समर्पित भावी प्रत्याशी
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय
बिहार सरकार से रू. 4,000 वोटरशिप लाओ गरीबी हटाओ
सिकन्दर कुमार कुशवाहा
196 तरारी विधानसभा उप चुनाव के बहुजन समाज पार्टी (BSP)के कर्मठ सुयोग्य, जुझारू, स्नातक (अर्थशास्त्र) संघर्षशील समाजसेवी युवा आपकी सेवा में सदैव समर्पित भावी प्रत्याशी
सफिना परवीन
जिलाध्यक्ष, आरा
राहुल खन्ना
मीडिया प्रभारी
चंदन सिंह
संसदीय वोर्ड उपाध्यक्ष
सोनू पासवान
प्रत्याशी, सासाराम लोक सभा
डॉ महेश कुमार कुशवाहा
महासचिव, संसदीय वोर्ड
शकिल अहमद
जिलाध्यक्ष, आरा
रीना सिंह
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष
जयनाथ सिंह
संसदीय बोर्ड अध्यक्ष
गोरखनाथ अकेला
राष्ट्रीय प्रवक्ता
विकाश सिंह कुशवाहा
समाजसेवी
रू.4,000 वोटरशिप लाओ गरीबी हटाओ
- गरीबी की समस्या
- औद्योगिक समस्या
- किसानों की समस्या
- सामाजिक कुरितियां
- बेरोजगारी की समस्या
- व्यापार संबंधी समस्या
- स्वास्थ्य संबंधी समस्या
- न्यायप्रिय कानून व्यवस्था
- नक्सलवाद की समस्या
- राजनीतिक भ्रष्टाचार समस्या
- पर्यावरण प्रदुषण कि समस्या
- ग्रामीण पिछड़ेपन की समस्या
- सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की समस्या
- मुफ्त शिक्षा व्यवस्था (स्नातक तक)
- टेम्पू-टैक्सी हेतू आसान नियम कानून
- ड्राइविंग लाइसेंस फ्री बनाने की व्यवस्था
- 77 वर्षों से भारत विकासशील देश क्यों है?
- सोन नदी पर कोइलवर पुल के पास एक डेम (बाँध) का निर्माण
- बाबु वीर कुंअर सिंह का आरा जगदीशपुर जाने वाली सुरंग का पुनः निर्माण
- हॉस्पिटल में सुधार किए जाएंगे, ब्लॉक स्तर के सभी सरकारी हॉस्पिटल में जिला स्तर की सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी
- सहारा इंडिया में फंसे करोड़ों परिवारों को जमा पैसा ब्याज सहित वापस दिलायेगें। ताकि करोड़ों परिवार चैन-खुश रहे।
- सरकारी नौकरी में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करायेगें।
- आर्मी वाली अग्निवीर योजना चार साल वाली को बंद करायेंगे, पुरानी योजना जितने साल की थी उसे लागू करायेंगे।
- सभी सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तरह अच्छी शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। स्नातक तक शिक्षा फ्री।
- सभी ब्लॉक स्तरीयअस्पताल में दो-दो एंबुलेंस की फ्री सुविधा होगी मेरेसासंद कोटा से
बिहार सरकार से रू. 4,000 वोटरशिप लाओ गरीबी हटाओ
वोटरशिप पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य संलग्न
फोटो को देखकर पता लगाया जा सकता है कि आज के परिवेश में देश-दुनिया में मनुष्य का काम रोबोट-मशीन ने अपना लिया है जिससे बेरोजगारी होना तय है। किसी भी पाटी-नेता इसको भरपाई नहीं कर सकता है। जबकि वोटरशिप पेंशन योजना इस समस्या का एकमात्र निदान है।
ACTIVE MEMBERS
0
Previous
Next